उन्नाव:जनपद में बांगरमऊ क्षेत्र के समीप लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
उन्नाव: सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल, एक की मौत - उन्नाव समाचार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
क्या है पूरा मामला-
- टायर फटने से कार अनियंत्रित हुई थी.
- कार सवार लोग बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे.
- घटना की सूचना लोगों ने तुरंत कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह को सूचना दी.
- कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने तत्काल सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया.
पांच लोगों को अस्पताल में लाया गया है. दो की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है और एक की मृत्यु हो गई है.
डॉक्टर सौरभ टंडन, चिकित्सा प्रभारी