उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल - उन्नाव में ट्रक ने मारी टक्कर

यूपी केे उन्नाव जिले में गुरुवार शाम बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.

बांगरमऊ थाना
बांगरमऊ थाना

By

Published : Jun 4, 2020, 10:55 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को अस्थियां विसर्जित करके घर जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू और रामकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक फरार हो गया है.

रेलवे क्रासिंग के पास हुई दुर्घटना
बताया जा रहा है कि गांव सलारी खेड़ा निवासी अमर सिंह गुरुवार भोर ट्रेन के माध्यम से चंडीगढ़ से उन्नाव पहुंचे थे. शाम को वह अपने परिवार वालों के साथ अपनी मृतक मां की अस्थियों को लेकर बाइक से नानामऊ गंगा घाट पर गए थे. अस्थियां विसर्जन करने के बाद देर शाम घर लौट रहे थे. लखनऊ मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.

इस सड़क दुर्घटना में अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके दो चाचा बबलू और रामकिशन घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ CHC में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details