उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो को आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
उन्नाव: बाइक और बस की टक्कर में एक की मौत, दो घायल - उन्नाव ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हाईवे से पहले क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल सवार को बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
बाइक और बस की टक्कर में एक की मौत.
बस ने बाइक को मारी टक्कर
- हादसा जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुआ.
- मंगलवार की सुबह आगरा एक्सप्रेसवे पर अफजाल अपने दो लोगों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर बांगरमऊ जा रहा था.
- बाइक में पेट्रोल भरवाने को लेकर जैसे ही उसने पेट्रोल पंप की तरफ गाड़ी मोड़ी पीछे से आ रही मिनी बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अफजाल की मौके पर ही मौत हो गई.
- वहीं उसी मोटरसाइकिल पर सवार दो, शादाब व तनवीर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया.
- उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
- वहीं अफजाल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- महोबा: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक चालक की मौत