उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 2 घायल - Lekhpada intersection turn

उन्नान में भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Oct 31, 2022, 10:45 PM IST

उन्नावः हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लेखपड़ा चौराहा मोड़ सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए हसनगंज सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

थाना पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद हुसैन पुत्र मोहम्मद हसन, अशरफ अली पुत्र बदलू , रोहित शर्मा पुत्र राम सेवक, इसराइल पुत्र लाल मोहम्मद, नीरज पुत्र रामसेवक, इब्राहिम पुत्र मोहम्मद हसन निवासीगण ग्राम रामपुर सर्केट थाना शिवराजपुर कानपुर नगर अलग-अलग दो मोटरसाइकिल से लखनऊ से वापस आ रहे थे. लेखपड़ा मोड़ से बांगरमऊ की तरफ जा रहे ट्रक में रोहित शर्मा भिड़ गए, जिससे रोहित शर्मा पुत्र श्रीराम सेवक की मौके पर ही मौत हो गई.

मोहम्मद हुसैन, अशरफ अली गंभीर रूप से घायल हुए. मोटरसाइकिल रोहित शर्मा चला रहा था. घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंः संभल में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details