उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पुलिस मुठभेड़ में एक गोतस्कर गिरफ्तार, चार फरार - unnao police

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस दौरान पुलिस ने एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार गोतस्कर मौके से फरार हो गए.

पुलिस मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़

By

Published : Nov 11, 2020, 10:20 AM IST

उन्नाव: अजगैन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिला कि एक गांव में कुछ लोग गोवंशों को मारकर गाड़ी में ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने फिरोजाबाद गांव में छापा मारा. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक गोतस्कर घायल हो गया. घायल गोतस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य चार गोतस्कर मौके से फरार हो गए.

जानकारी देते एसपी आनन्द कुलकर्णी.

अजगैन थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम फिरोजाबाद में कुछ व्यक्तियों द्वारा सलमान के हाते में गोवंशों को बांधा गया है. यहां गोवंशों की हत्या करने के बाद उन्हें गाड़ियों में लादा जा रहा है. इस सूचना पर थाना अजगैन पुलिस ने फोर्स के साथ दबिश दी. इस दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी फैसल निवासी अमीनाबाद (लखनऊ) घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

आरोपी फैसल के पास से पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया. वहीं मौके से एक बन्दूक देशी, 12 बोर एक नाली, 4 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने 2 कार और कुल्हाड़ी, 11 गोवंशीय पशु (2 बछड़े और 9 गाय) बरामद हुई हैं.

एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस को गोतस्करों के मूवमेंट की खबर मिली थी. इसके बाद उनका घेराव किया गया. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. एसपी ने दावा करते हुए कहा कि आरोपियों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details