उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर बीजेपी नेता समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला? - भाजपा नेता केडी त्रिवेदी

उन्नाव में न्यायालय के आदेश पर बीजेपी नेता केडी त्रिवेदी समेत सात लोगों पर (Case registered against BJP leade) गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Etv Bharat
भाजपा नेता केडी त्रिवेदी पर मुकदमा दर्ज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 10:40 PM IST

उन्नाव: जिले में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मुमताज ने भाजपा नेता केडी त्रिवेदी समेत 7 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ है. मुकदमा दर्ज होने वाले लोगों में भाजपा नेता समेत नगर पालिका अध्यक्ष के करीबी लोग भी शामिल हैं.

जेपी नड्डा के साथ भाजपा नेता केडी त्रिवेदी.
उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित नवीनगर गांव के नया खेड़ा मोहल्ले के रहने वाले मुमताज ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी कि उनके साथ निर्भय मिश्रा,हरि शुक्ला, भाजपा नेता केडी त्रिवेदी,अवनीश त्रिवेदी, दीपू सविता, महेंद्र सिंह और बबलू सिंह परेशान कर रहे हैं. मुमताज ने बताया था कि उसका एक प्लाट पीपर खेड़ा एहतमाली में स्थित है, उसका नंबर बदल दिया गया था. सत्ता की दबंगई दिखाकर लेखपाल संचित श्रीवास्तव और कानूनगो कमलेश से फर्जी रिपोर्ट बनवाकर जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. यह सभी लोग सर्वे विभाग की फर्जी रिपोर्ट बनवाकर जबरन कब्जा करने की धमकी देते हैं. कब्जा करने से रोकने पर गालियां देकर मारपीट करते है. भाजपा नेता समेत सभी लोग कहते हैं कि कि जमीन पर कब्जा तो हम लोग कर ही लेंगे, तुम चाहे जो कुछ भी कर लो.

प्रार्थना पत्र में मुमताज ने आरोप लगाया था कि मारपीट के दौरान उसके गले से सोने की चैन भी लोगों ने छीन ली. साथ ही धमकी दी है कि जमीन पर कब्जा करने से रोकोगे तो 376 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज देंगे. आरोप है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई थी. लेकिन, इन सभी लोगों के रसूखदार होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

इसे भी पढ़े-प्रवीण तोगड़िया का आह्वान, भारत के हिंदुओं को यहूदियों जैसा प्रभावी संगठन बनाना चाहिए

न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सपा एमएलसी के भाई का करोड़ों का घर सीज, पुलिस ने कराई मुनादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details