उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंग ने साथियों संग मिलकर युवकों को पीटा, कुत्ते के काटने के विवाद में वृद्धा की मौत

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जुराखन खेड़ा में कुत्ते के काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की. मारपीट में एक वृद्धा की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
कुत्ते के काटने के विवाद में वृद्धा की मौत

By

Published : Sep 11, 2022, 10:52 AM IST

उन्नाव:जिले में शनिवार देर शाम गणेश विसर्जन से लौट रहे युवकों को दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी. साथ ही घर पर चढ़ाई कर महिलाओं से भी हाथापाई की. इस मारपीट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि कल्लू राम और लल्लू राम के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद दोनों थाने गए. सीओ सिटी ने बताया कि इस विवाद से मृतका का कोई सम्बन्ध नहीं है.

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जुराखन खेड़ा निवासी इंद्रवती के लड़कों को दबंग पड़ोसी छुन्ना निषाद ने शनिवार शाम गणेश विसर्जन से लौटते समय अपने समर्थकों के साथ घेरकर मारपीट की. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दबंग अपने साथियों के साथ इंद्रवती के घर पहुंच गया. दबंगों ने इंद्रवती के अलावा घर में मौजूद सभी महिलाओं के साथ मारपीट की.

वृद्धा के परिजन ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-नोएडा में 11वीं मंजिल से दो बहनों ने लगाई छलांग, एक की मौत

आरोप है कि मारपीट के दौरान 65 साल की बुजुर्ग सुंदरा पिटाई से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी. इसके चलते देर रात बुजुर्ग की मौत हो गई. दबंगों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. दहशतजदा परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही वृद्धा का अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने गंगाघाट पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है. हत्या और मारपीट की वजह पालतू कुत्ते को इंद्रवती को काट लेना बताया जा रहा है. पुलिस इस घटना से इनकार कर रही है.

यह भी पढ़े-बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी ये सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details