उन्नाव: अजगैन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. मृतक खेत पर झोपड़ी में रहता था. लोगों ने सुबह जब बुजुर्ग का खून से लथपथ शव देखा तो हंड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सधीरा गांव में खेत पर फसल और तालाब की रखवाली करने के लिए महेंद्र सिंह झोपड़ी में रहता था. शुक्रवार को अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या (Old man murdered in Unnao) कर दी गई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें-उन्नाव में नाबालिग अपहरण मामले का खुलासा, रिश्तेदार ने दिया था घटना को अंजाम
सधीरा गांव निवासी मृतक (unnao murder case) के भाई बच्चन सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह बीते एक साल से खेत पर बनी झोपड़ी में रहता था. यहां पर खेती के साथ तालाब में मछली पालन का कार्य करता था. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब किनारे महेंद्र सिंह का खून से लथपथ शव देखा. उसके बाद लोगों ने परिजनों को सूचना दी. मृतक के भाई का कहना था कि वह जब मौके पर पहुंचा, तो महेंद्र की सांस चल रही थी. लेकिन, एम्बुलेंस के आने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था. भाई के अनुसार उसकी नाक, जबड़ा और माथे में गहरी चोट लगी थी. उसने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. गुरुवार की रात गांव में ही छोटे भाई की दुकान से होते हुए खेत पर पहुंचा था. मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था. एसओ वीके मिश्रा ने बताया कि जांच कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.
पढ़ें-उन्नाव में फलफूल रहा अवैध खनन का कारोबार, नहीं है प्रशासन का खौफ