उन्नाव:जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग किसान की जमीन विवाद में दबंग पिता-पुत्रों ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से कई वारकर हत्या कर दी. हमले में पिता को बचाने के लिए आए दो बेटे भी घायल हो गए हैं. 24 घंटे पहले मृतक ने अचलगंज थाना पहुंचकर जान माल की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही बुजुर्ग की हत्या का कारण बन गई. मृतक के बेटे ने मेडिकल और सही समय पर उपचार न मिलने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. एसपी ने लापरवाही पर इंचार्ज व हेड को सस्पेंड कर सीओ को जांच सौंप दी है. वहीं, 6 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों में से 2 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जमीन विवाद में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हत्या - उन्नाव में बुजुर्ग की हत्या
उन्नाव में एक बुजुर्ग की जमीन विवाद के कारण हत्या कर दी गई. बुजुर्ग को बचाने आए बेटे भी हमले में घायल हो गए. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है.
यह भी पढ़ें:चचेरे भाई ने जमीन विवाद में की भाई की हत्या
अचलगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के निवासी अमृत प्रसाद द्विवेदी ( 64) व उनके बड़े बेटे दीपक पर पड़ोसी कमल किशोर ने बेटों के साथ गुरुवार की शाम हमला कर दिया था. रात करीब 9 बजे अमृत प्रसाद व दीपक ने घायल अवस्था में अचलगंज थाना पहुंचकर आपबीती बताई. जिस पर पुलिस ने कागजी खानापूर्ति कर दी. उनको मेडिकल के लिए सीएचसी अचलगंज भेज दिया गया, लेकिन वहां न तो मेडिकल हुआ और न ही उपचार. इस पर सिस्टम से थक हारकर दोनों घर लौट गए.
पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंगों ने शुक्रवार सुबह अमृत प्रसाद को घर से कुछ दूरी पर घेरकर लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी. चीख-पुकार सुनकर मृतक के बेटे दीपक व हरी भी पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए, जिससे अमृत प्रसाद घायल अवस्था में गिर गए. वहीं, बेटे भी कुल्हाड़ी लगने से घायल हो गए. सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाई, जहां अमृत प्रसाद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायल लड़कों का इलाज चल रहा है.
सीओ बीघापुर कृपाशंकर कनौजिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य इकठ्ठे किए. 4 बीघा जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. मृतक 2018 में उक्त जमीन का मालिकाना हक कोर्ट से पा चुका था, जिसके बाद से कमल किशोर जमीन पर कब्जा करने को लेकर आए दिन विवाद करता है. वहीं, मृतक के बेटे दीपक की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर सूर्य कुमार, कमल किशोर व उनके बेटे राजेश, दीपू , गुलाब और लव कुश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने घटना का संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई न करने पर इंचार्ज पीके पाठक और हेड देव कुमार पांडेय को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने सीओ बीघापुर को जांच सौंपी है. एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि मामले की जांंच की जा रही है. मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. जांच के आधार पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी.