उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Unnao crime: मिट्टी फैलाने को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की गला दबाकर हत्या - unnao murder case

उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बेरिया गाढ़ा गांव में एक विवाद में वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

मिट्टी फैलाने को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की गला दबाकर हत्या
मिट्टी फैलाने को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की गला दबाकर हत्या

By

Published : Apr 15, 2022, 2:54 PM IST

उन्नावःजिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित बेरिया गाढ़ा गांव के रहने वाले एक वृद्ध युवक की पड़ोसियों ने गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि वृद्ध युवक अपने घर के सामने पड़ी मिट्टी को फैला रहा था. तभी पड़ोसियों ने युवक पर हमला बोल दिया. गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

गौरतलब है कि बेरिया गाढ़ा गांव का रहने वाला गज्जू (पुत्र चौके, उम्र 75 वर्ष थी) अपने घर के सामने पड़ी मिट्टी को फेंक रहा था. इसी बात को लेकर पड़ोस के मंसाराम, चंद्रपाल, खेमराज, नरेश व बलवीर ने वृद्ध गज्जू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वहीं, लाठी-डंडों से पीटने के बाद पड़ोसियों ने वृद्ध गज्जू की गला दबाकर हत्या कर दी.

मिट्टी फैलाने को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की गला दबाकर हत्या

यह भी पढ़ें- तमंचा गर्ल का माता-पिता की मौत से कनेक्शन, दादी ने किया सनसनीखेज खुलासा

परिजनों का आरोप है कि मंसाराम, चंद्रपाल, खेमराज, नरेश व बलवीर ने उनके परिजन गज्जू पर हमला किया और इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. सीओ बांगरमऊ ने बताया कि पुलिस को शव प्राप्त होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details