उन्नावःजिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित बेरिया गाढ़ा गांव के रहने वाले एक वृद्ध युवक की पड़ोसियों ने गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि वृद्ध युवक अपने घर के सामने पड़ी मिट्टी को फैला रहा था. तभी पड़ोसियों ने युवक पर हमला बोल दिया. गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
गौरतलब है कि बेरिया गाढ़ा गांव का रहने वाला गज्जू (पुत्र चौके, उम्र 75 वर्ष थी) अपने घर के सामने पड़ी मिट्टी को फेंक रहा था. इसी बात को लेकर पड़ोस के मंसाराम, चंद्रपाल, खेमराज, नरेश व बलवीर ने वृद्ध गज्जू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वहीं, लाठी-डंडों से पीटने के बाद पड़ोसियों ने वृद्ध गज्जू की गला दबाकर हत्या कर दी.