उन्नाव: जिले के बक्सर इलाके में मंगलवार को एक ट्रक का पीछा कर रही एआरटीओ की गाड़ी ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
उन्नाव में एआरटीओ की गाड़ी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज सुबह तेज रफ्तार एआरटीओ की गाड़ी ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर एआरटीओ के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों का आरोप है कि एआरटीओ सहदेव पाल रोजाना ट्रकों का पीछा करके उनसे अवैध वसूली करते हैं, जिसकी वजह से यहां सड़क हादसे होते हैं. वहीं, ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि एआरटीओ ओवर लोड या लोड सभी गाड़ियों से वसूली करते हैं, जो ड्राइवर पैसे नहीं देता उसका चालान कर दिया जाता है. आज भी जो घटना हुई वो एक ट्रक के पीछा करने के दौरान हुई है.
लॉकडाउन के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा इसेंशियल सर्विसों या कंस्ट्रक्शन सामग्री की आपूर्ति में लगे ट्रकों को निर्बाध रूप से चलाए जाने की बात कही गई है. कमजोर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ऐसा किया गया है, लेकिन उन्नाव का एआरटीओ प्रवर्तन मौरंग-गिट्टी लदे ट्रकों को रोक कर उनसे दिन रात उगाही कर रहा रहा है.
वाहनों को दौड़ाकर पकड़ने की वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. हालांकि, मामले को लेकर डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.