उन्नाव:बिहार थाना क्षेत्र के जमींपुर ग्राम पंचायत के मजरा डिहवा में एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से एक 80 वर्षीय वृद्ध की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेतों की रखवाली करने के लिए वृद्ध कई वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहा था.
उन्नाव: झोपड़ी में आग लगने से वृद्ध की जलकर मौत - आग
जमींपुर ग्राम पंचायत के मजरा डिहवा में एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से 80 वर्षीय वृद्ध की जलकर मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शनिवार को झोपड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी. आग लगने की वजह से वृद्ध की झोपड़ी के अंदर ही जलकर मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद जब आग बुझाई गई, तब तक वृद्ध का पूरा शरीर लगभग जल चुका था.
पुलिस सूचना के लगभग दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने झोपड़ी के मलबे को हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी बीघापुर का कहना है कि प्रखंड में जो भी संभव होगा, उचित मुआवजा दिया जाएगा.