उन्नाव:जनपद मेंबीते 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी आम नागरिक जागरूक नहीं हो रहे हैं. लोग बिना मास्क घूम रहे है. इस वजह से प्रभारी डीएम और एसपी ने सड़क पर उतर कर राहगीरों को बिना मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया. प्रभारी डीएम ने दुकानदारों की डांट लगाई और बिना मास्क लगाए लोगों को कोई भी वस्तु नहीं देने की सख्त चेतावनी दी.
दूसरे चरण में बढ़ा कोरोना संक्रमण
जनपद में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. पिछले 12 दिनों में 250 से अधिक संक्रमित मिले हैं. जिले में पिछले दिनों दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जनपद में अभी 236 सक्रिय केस हैं. जिले में लोग कोरोना के बढ़ने के बावजूद जागरूक होते नजर नहीं आ रहे. इसी को लेकर प्रभारी डीएम सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एसपी आनंद कुलकर्णी और एएसपी शशिशेखर सिंह ने सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क का प्रयोग के लिए जागरूक किया.