उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और वक्त पर निपटारा करें अफसरः डीएम - उन्नाव समाचार

उत्तर प्रदेश सरकार महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित करवाती है. इसी को लेकर मंगलवार को उन्नाव के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गयी.

संपूर्ण समाधान दिवस
संपूर्ण समाधान दिवस

By

Published : Dec 2, 2020, 9:00 AM IST

उन्नावःजनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के सभी तहसीलों में समाधान दिवस आयोजित की गयी. इस मौके पर बीजेपी सांसद डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने संपूर्ण समाधान के मौके पर कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्नाव के डीएम के निर्देश में सभी अधिकारी बहुत कमर्ठता और लगन से काम कर रहे हैं, जो सराहनीय है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसकी वजह से मास्क लगाना जरूरी हो गया है.

संपूर्ण समाधान दिवस पर सांसद भी रहे मौजूद

डीएम ने सुनी समस्याएं

डीएम रविंद्र कुमार ने बांगरमऊ तहसील में संपूर्ण दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना. तहसील दिवस में राजस्व विभाग से 96, पुलिस विभाग से 36, विकास विभाग से 12, शिक्षा विभाग से 4, खाद्य एवं रसद विभाग से 3 और दूसरी 8 शिकायतों को मिलाकर 159 शिकायती आवेदन मिले. जिसमें 7 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया.

शिकायतों का निपटारा करते अफसर

समय पर शिकायतों का निपटारा करें अधिकारी
डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं आती हैं, उनका निपटारा किया जाए. अगर शिकायतों के निपटारे से शिकायतकर्ताओं में असंतोष होता है, तो जांच के बाद संबंधित अफसर पर कार्रवाई की जाएगी. सभी अफसर अपने काम को लगन और तत्परता के साथ वक्त पर पूरा करें. शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान मौके पर ही हो.

फरियादियों की शिकायत सुनते अफसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details