उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में गायब मिले आला अधिकारी, जानें फिर क्या हुई कार्रवाई - District Officer Ravindra Kumar

उन्नाव के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण कई विभागों के जिम्मेदार मिले नदारद. सभी अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण किया गया तलब.

अधिकारी नदारत
अधिकारी नदारत

By

Published : Nov 16, 2021, 7:03 PM IST

उन्नाव : जनपद में विभिन्न विभागों के आला अधिकारी योगी सरकार के आदेशों को धता बताने में जुटे हुए हैं. समय से ऑफिस पहुंचने के निर्देशों को लगातार दरकिनार कर रहे हैं.

मंगलवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जब विकास भवन का औचक निरीक्षण किया तो कई विभागों के जिम्मेदार नदारद मिले. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए व उनसे स्पष्टीकरण तलब किया.

बता दें कि शासन से सख्त निर्देश है कि कोई भी अधिकारी सुबह 9:30 बजे तक अपने ऑफिस पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराएगा. वहीं, जनपद के अधिकारी समय से ऑफिस न पहुंचकर आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. विकास भवन में अधिकारियों के पहुंचने की स्थिति की जांच करने के लिए जब जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया तो कई अधिकारियों के चेंबर खाली मिले.

जब जिलाधिकारी ने वहां मौजूद कर्मियों से पूछा तो पता चला कि साहब अभी ऑफिस पहुंचे ही नहीं है. वहीं, उन्नाव जिला अधिकारी ने अधिकारियों के इस रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है.

इसे भी पढ़ेःउन्नाव: डीएम ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

उन्नाव विकास भवन में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी अनुपस्थित पाए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details