उन्नाव: शहर में जाम के झाम से जूझ रहे शहरियों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ऑड इवेन लागू करने जा रहा है. जिसके तहत ई रिक्शा व ऑटो की कोडिंग की जाएगी और ऑड इवेन फार्मूले पर 15 -15 दिन का रूट निर्धारित किया जाएगा. साथ ही रूटों में बदलाव कर संचालन किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और मुख्य मार्ग पर जाम में राहत मिलेगी. डीएम ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक कर शहर को जाम से निजात दिलाने के सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं.
सड़क के दोनों ओर लगाई जाएगी स्ट्रिप
उन्नाव शहर के मुख्य मार्ग गांधी नगर तिराहा से बड़ा चौराहा तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों का अतिक्रमण होने से हर दिन शहरियों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है. सोमवार को भी शहर में करीब 4 घंटे से अधिक जाम का दंश लोग झेलने को मजबूर रहे. डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने तत्काल जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई. बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एआरटीओ और सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए.