उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑड-इवेन फार्मूले से मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा, DM ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में जाम की समस्या से जूझ रहे शहरियों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ऑड-इवेन फॉर्मूला लागू करने जा रहा है. इसके तहत ई-रिक्शा व ऑटो की कोडिंग की जाएगी और ऑड इवेन फार्मूले पर 15 -15 दिन का रूट निर्धारित किया जाएगा.

unnao news
उन्नाव में लागू होगा ऑड-इवेन फार्मूला.

By

Published : Nov 24, 2020, 10:00 AM IST

उन्नाव: शहर में जाम के झाम से जूझ रहे शहरियों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ऑड इवेन लागू करने जा रहा है. जिसके तहत ई रिक्शा व ऑटो की कोडिंग की जाएगी और ऑड इवेन फार्मूले पर 15 -15 दिन का रूट निर्धारित किया जाएगा. साथ ही रूटों में बदलाव कर संचालन किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और मुख्य मार्ग पर जाम में राहत मिलेगी. डीएम ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक कर शहर को जाम से निजात दिलाने के सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं.


सड़क के दोनों ओर लगाई जाएगी स्ट्रिप
उन्नाव शहर के मुख्य मार्ग गांधी नगर तिराहा से बड़ा चौराहा तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों का अतिक्रमण होने से हर दिन शहरियों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है. सोमवार को भी शहर में करीब 4 घंटे से अधिक जाम का दंश लोग झेलने को मजबूर रहे. डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने तत्काल जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई. बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एआरटीओ और सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए.

डीएम ने शहर के जाम के कारणों की समीक्षा कर जाम से निजात दिलाने की रणनीति बनाई. डीएम ने कहा कि शहर के मुख्य मार्ग के दोनों छोर पर स्ट्रिप लगाई जाएगी, जिससे सड़क पर बेतरतीब खड़े होने वाले बाइक व कार स्ट्रिप के पीछे खड़ी होंगी. इसके अलावा ई रिक्शा व ऑटो वाहनों के संचालन पर ऑड-इवेन का फार्मूला अपनाया जाएगा.

डीएम ने ई रिक्शा का रूट निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे शहरियों को जाम से राहत मिल सके. वहीं जिले में NHAI के 14 व PWD के चिन्हित 14 ब्लॉक स्पॉट ( ऐक्सिडेंट जोन ) पर खास इंतजाम कर हादसों में कमी लाने के निर्देश सड़क सुरक्षा समिति को दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details