उन्नाव: अब किसानों को जानवरों से फसल की रखवाली को खेत में रात नहीं बितानी पड़ेगी. दूध निकालकर पशुओं को छोड़ देने वाले पशुपालकों से अब पुलिस निपटेगी. सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए पशुपालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. घूम रहे पशुओं के चिन्हांकन के लिए पुलिस अब इनके पीछे दौड़ेगी और उनके मालिक का पता लगाकर कार्रवाई करेगी. इसके लिए पशुपालन विभाग को भी निर्देशित किया गया है.
वहीं, उच्चाधिकारियों का आदेश है कि क्षेत्राधिकारी व एसओ सुनिश्चित कर लें कि किसी भी सूरत में जानवर फसल का नुकसान न कर पाए. पशुओं का दूध निकाल कर उन्हें छोड़ने वाले पशुपालकों का चित्रांकन पशुपालन विभाग की मदद से करें. ऐसे लोगों को पाबंद करने के साथ कड़ी कार्रवाई करें. किसी भी थाना क्षेत्र में सरकारी भवन, अस्पताल, स्कूल या अन्य जगह पर जानवरों को बंद किए जाने की घटना पर एसओ और चौकी प्रभारी बख्शे नहीं जाएंगे.