उन्नाव:नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्युनिटी किचन, कंट्रोल रूम, मोहल्ला निगरानी समितियों और क्वारंटाइन सेंटर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) का जायजा लिया. संयुक्त आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास विकास लखनऊ अनिल कुमार सिंह नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात हैं.
उन्नाव: नोडल अधिकारी ने पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण - उन्नाव में कम्युनिटी किचन
उन्नाव में नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कम्युनिटी किचन और कंट्रोल रूम का जायजा लिया.
नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रूम पंजिका का बारीकी से निरीक्षण किया
निरीक्षण में नगर की साफ सफाई और अभिलेखों के रख रखाव, कम्युनिटी किचन पंजिका और कंट्रोल रूम पंजिका आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण में कार्य संतोषजनक पाया गया. नोडल अधिकारी ने मोहल्ला निगरानी समितियों की अनुश्रवर्ण पंजिका बनाकर प्रतिदिन निगरानी समितियों से की गई बातचीत का पूर्ण विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए.