उन्नाव: जनपद के भगवंत नगर विधानसभा के विकासखंड बीघापुर में बेसिक शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने के लिए केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सम्रग शिक्षा अभियान योजना कार्यक्रम चलाया जा रहा है. समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत प्राथमिक शिक्षकों अनुदेशकों एवं शिक्षा मित्रों को निष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे वह शिक्षक अपने विद्यालयों में बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए नई तकनीकों, नई व्यवस्थाओं के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु नया खाका खींच सकें.
विकासखंड बीघापुर में निष्ठा प्रोग्राम के एसआरपी पंकज दीक्षित ने बताया कि निष्ठा प्रोग्राम में विकास खंड के 600 शिक्षकों को 150-150 के बैच बनाकर 17 तरह के मॉड्यूल द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसमें पांच माड्यूल का प्रशिक्षण स्वयं उनके द्वारा दिया जा रहा है.