उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - उन्नाव समाचार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. युवती के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Aug 21, 2019, 11:53 AM IST

उन्नाव: जनपद के बिहार थाना क्षेत्र स्थित राधागंज गांव में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, जिसमें नवविवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों को नामजद कर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों फांसी पर लटकता मिला शव.

इसे भी पढ़ें:-बदायूं: बाइक न मिलने पर नवविवाहिता को किया आग के हवाले, गंभीर

फांसी पर लटकता मिला युवती का शव-

  • बिहार थाना क्षेत्र के राधागंज गांव का है मामला.
  • राधागंज बिहार निवासी रोशन सिंह की पत्नी आंचल सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला.
  • जानकारी मिलने पर मायके वाले युवती के ससुराल पहुंच गए.
  • उन्होंने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया.
  • मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद गाड़ी और पैसे की मांग का जा रही थी.
  • दहेज की मांग न पूरी होने पर ससुराल पक्ष ने बेटी को मारकर फांसी के फंदे से लटका दिया.
  • युवती के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतका की मां ने बताया कि बेटी की शादी करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी. उसके एक वर्ष की बेटी और छह माह का बेटा है. उन्होंने पति रोशन, ससुर विनय सिंह, सास मालती सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं परिजनों ने मृतका के सास के प्रधान पद पर होने के कारण पुलिस के द्वारा सही कार्रवाई न किए जाने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details