उन्नाव:जिले की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर तरेहा में नवनिवार्चित प्रधान अजय के समर्थकों ने जीत के लड्डू पूरे गांव में वितरित किए. इस दौरान पूर्व प्रधान के समर्थक राधे लाल पुत्र चुन्नी लाल से मारपीट हो गई. राधे लाल पुत्र चुन्नी लाल ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि प्रधान के समर्थक घर पर लड्डू देने आए थे. लड्डू लेने से मना करने पर उन लोगों ने मेरी बेटी और बेटे के सिर पर लोहे की रॉड मार दी, जिससे मेरी बेटी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
नवनिर्वाचित प्रधान समर्थकों ने बांटी मिठाई, नहीं लेने पर की मारपीट - प्रधान समर्थकों ने बांटी मिठाई
उन्नाव जिले में नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थकों ने जीत की खुशी में बांटी गई मिठाई नहीं लेने पर एक व्यक्ति के परिजनों के साथ मारपीट की. तहरीर मिलने के बाद हसनगंज पुलिस मुकदमा लिख कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पूर्व प्रधान के परिजनों के साथ मारपीट
दूसरी तरफ नवनिवार्चित प्रधान के समर्थक कामनी पुत्री गिरधारी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान प्रेम यादव की पत्नी तारा देवी अपने समर्थक बउवा पुत्र अयोध्या , शिवा , सुजीत , राधेलाल , दीपक , सरोज ने गाली गलौज देना शुरू कर, जिसका परिजनों ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे. पीड़ित ने सभी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
तहरीर मिलने पर हसनगंज पुलिस ने मुकदमा लिख कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.