उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में पड़ोसी ने युवक के दोनों पैर में मारी गोली - Youth shot in electoral rivalry

उन्नाव में एक युवक पर चुनावी रंजिश में पड़ोसी ने युवक पर फायर कर दिया. गोली लगने से घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

युवक के दोनो पैर में मारी गोली
युवक के दोनो पैर में मारी गोली

By

Published : Aug 18, 2023, 8:22 PM IST

उन्नाव: जनपद के बीघापुर थाना क्षेत्र में पुरानी चुनावी रंजिश के चलते पड़ोसी ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने बीघापुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार युवक को 3 गोली मारी गई थी. जिसमें 2 गोलियां युवक के पैर में लगी और एक बच कर निकल गई.


बीघापुर थाना क्षेत्र के डंडा मऊ गांव में रहने वाले नीतीश तिवारी शुक्रवार को जब अपने घर से बाहर निकले, तो पड़ोस में रहने वाले भोला शंकर पांडे ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से नीतीश तिवारी पर फायर कर दिया. जिसमें दो गोली नीतीश के दोनों पैरों में लगी और वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा. वहीं, तीसरी गोली छूकर निकल गई. इस दौरान घर में पूजा कर रहे नितीश के बाबा ने बाहर गोली चलने की आवाज सुनी तो वह बाहर निकलकर आए. उन्होंने देखा कि पोता नीतीश घायल अवस्था में सड़क पर गिरा पड़ा है. बाबा ने चिल्लाते हुए अन्य परिजनों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद परिजनों ने घायल नितिश को बीघापुर चक में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

नितीश के चााचा अमितेश तिवारी ने बताया कि उनका भतीजा घर से बाहर निकला था. तभी प्रधान पद की चुनावी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले भोला शंकर पांडे ने भतीजे पर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया. बीघापुर थाना इंचार्ज अखिलेश तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है. जांच कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. परिजनों से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, जैसी ही तहरीर मिलती है आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details