उन्नाव:जनपद के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित माधवपुर गांव में बुधवार को उस समय मातम छा गया जब एक अनाथ बच्ची बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार बन गई. इस बच्ची की मां बच्ची के जन्म लेते ही साथ छोड़ गई थी और पिता कुछ दिन बाद एक सड़क हादसे में जान गंवा बैठा था. अब वो अपनी नानी के घर में रहकर अपनी आगे की जिंदगी जी रही थी. लड़की अपनी नानी के घर के बाहर खेल रही थी, तभी घर के बाहर लगे बिजली के खंभे से बंधे तार में करंट उतरने से बच्ची उस तार के चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठी. जिस तार की चपेट में आकर बच्ची ने दम तोड़ दिया उसी तार में करंट की शिकायत ग्रामीणों ने बिजली विभाग से पहले भी की थी, लेकिन अपनी कुंभकरणी नींद में सोया बिजली विभाग नहीं चेता और एक अनाथ बच्ची की जिंदगी निगल गया.
उन्नाव: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली मासूम की जान - उन्नाव की खबरें
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम बच्ची की जान चली गई. ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग को बहुत बार उस पोल के बारे में सुचना दी गई थी, लेकिन विभाग की अनदेखी और लापरवाही से बच्ची की जान चली गई.
करंट की चपेट में आकर मासूम की मौत
करंट की चपेट में आकर मासूम की मौत
- मामला उन्नाव के माधवपुर गांव का है
- गांव में रहने वाली मासुम बच्ची सिद्धि बुधवार को बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार हो मौत के आगोश में समा गई.
- सिद्धि रोज की तरह घर के बाहर खेल रही थी, उसी दौरान बिजली के पोल में उतरे करंट की चपेट में आ गई.
- परिजनों ने किसी तरह सिद्धि को तार की चपेट से छुड़ाया लेकिन तब तक सिद्धि की सांसे थम चुकी थी.
- परिजन जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डाक्टरों ने सिद्धि को मृत घोषित कर दिया.
बिजली विभाग की लापरवाही बनी जानलेवा
- ग्रामीणों के अनुसार सिद्धि के मां-बाप की पहले ही मृत्यु हो गई थी.
- मासुम सिद्धि अपनी नानी के साथ रहती थी.
- ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग में कई बार उस पोल में करंट आने की शिकायत की गई थी.
- परंतु बिजली विभाग की लापरवाही ने बुधवार को मासुम सिद्धि की जान ले ली.