उन्नाव: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बावजूद भी सफाईकर्मी हर गली, मोहल्ले में जाकर सफाई कर रहे हैं. इस समय सबसे ज्यादा संक्रमण होने का खतरा सफाईकर्मियों है.
वहीं विधायक ब्रजेश रावत और ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने विकासखंड नवाबगंज में तैनात समस्त 128 सफाईकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स और जैकेट भेंट किया है.
सफाईकर्मियों में बांटा गया जरूरी सामान. ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने सभी सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समस्त सफाईकर्मी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है.
इस विपत्ति के समय में विकासखंड के समस्त कर्मचारी अपने परिवार की चिंता किये बगैर पूरे क्ष्रेत्र की सेवा कर रहे हैं. सुरक्षा का सामान पाकर समस्त सफाईकर्मियों ने ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया.