उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को किया गया सम्मानित - राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया.

etv bharat
राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन.

By

Published : Jan 24, 2020, 11:26 PM IST

उन्नावः जिले के निराला परीक्षा गृह में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी वरुण मौजूद रहीं. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाकर विकास प्रदर्शनी व स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया और बेटी जन्म उत्सव भी मनाया.

राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन.

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों व अन्य समुदाय के व्यक्तियों ने मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5-5 लाभार्थियों और जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई.

इसे भी पढ़ें- 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के दौरान डीएम बोलीं- 'हमें जीने दीजिए, हमें बढ़ने दीजिए'

5 लाभार्थियों को रिवाल्विंग फंड
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 5 स्वयं सहायता समूह को स्वीकृत पत्र, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्वरोजगार हेतु 7 लाभार्थियों को 10 हजार चेक का वितरण किया गया. वहीं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वतः रोजगार के अंतर्गत रिवाल्विंग फंड का वितरण 5 लाभार्थियों को किया गया.

कार्यक्रम में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड तीनों में प्रथम 5 स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 10 की 15 बालिकाओं व कक्षा 12 की 15 बालिकाओं को पांच हजार रुपये का चेक वितरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details