उन्नाव:उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में उन्नाव में चौथे चरण में मतदान होना है, जिसको लेकर सभी पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए उनके पक्ष में वोट करने के लिए जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. उसी क्रम में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सफीपुर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र गौतम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किए. सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में सपा और भाजपा पार्टी पर जमकर तंज कसे. उन्होंने समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताए.
सतीश चंद्र मिश्रा ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं लोगों ने बहुजन समाज पार्टी के 37 विधायकों को गलत तरीके से कानून तोड़ते हुए अपने में मिला लिया था, जिसे सरकार बना ली थी. उन्होंने दोनों पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां आपस में बैठकर तय करती है कि कैसे प्रदेश का माहौल बिगड़ा जाए.
वहीं, इस समय प्रदेश के माहौल को बिगाड़ने का काम दोनों पार्टियां कर रही हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो योगी सरकार कानून को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन एनसीआरबी की रिपोर्ट की माने तो हर 2 घंटे में एक महिला के साथ छेड़छाड़ होती है. योगी सरकार कानून पर नियंत्रण करने में फेल है. वहीं, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की तारीफ में कहा कि यदि सरकार चलाना कोई जानता है तो वे मायावती हैं.
इसे भी पढ़ेंःUP Assembly Election 2022: बसपा प्रमुख मायावती और महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा नहीं लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि मायावती के शासन में कोई भी गुंडा-मवाली कहीं भी कुछ भी नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती की सरकार बने हुए कुछ ही दिन हुए थे, तभी उनको पता चला कि उन्हीं के एक विधायक गरीबों की झोपड़ी पर बुलडोजर चला कर उस पर अपना कब्जा कर रहे हैं. उस विधायक को अपने आवास पर मायावती ने बुलाकर उसको हथकड़ी लगावा दी. सतीश चंद्र मिश्रा ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार ब्राह्मणों पर अत्याचार कर रही है. सबसे ज्यादा ब्राह्मणों का एनकाउंटर करा चुकी है. वहीं, 500 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि योगी ब्राह्मणों पर अत्याचार करके खुश हैं. खुशी दुबे का उदाहरण देते हुए कहा कि एक साढ़े 16 साल की लड़की जो अभी एक दिन पहले ही शादी होकर घर आई थी, उसको योगी सरकार ने जेल में डाल रखा है. उसका कोई कसूर नहीं है. उसको बाहर नहीं आने दे रहे हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने जनसभा में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है.
वहीं, कार्यक्रम के पश्चात सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यूपी में पूर्ण बहुमत से बहुजन समाज पार्टी की सरकार आ रही है. बहन कुमारी मायावती पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो जीत के आंकड़े आएंगे वह सबको चौंका देंगे. जब उनसे परिवारवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ना ही उनकी पत्नी चुनाव में है और न ही उनका बेटा. वह लोग सिर्फ बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं. परिवारवाद का सवाल तो उन लोगों से पूछा जाना चाहिए जिनके परिवार में सभी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, सरकार बनने पर सतीश मिश्रा ने कहा कि जो भी उत्तर प्रदेश में ऐसे लोग हैं, जिनके साथ योगी सरकार ने अन्याय किया है उनको न्याय दिलाने का काम बहुजन समाज पार्टी करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप