उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी जहां चुनाव प्रचार करते हैं, वहां हार जाती है बीजेपी: नरेश उत्तम

यूपी के उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर घमासान जारी है. चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम उन्नाव पहुंचे, जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट मांगा और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नरेश उत्तम.
नरेश उत्तम.

By

Published : Oct 28, 2020, 9:46 PM IST

उन्नाव: जनपद की बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेता जी जान से जुटे हुए हैं. इस दौरान नेता जनता को संबोधित करने के लिए चुनाव क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

मीडिया को संबोधित करते सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम.

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्नाव पहुंचे, जहां उन्होंने सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी जहां भी चुनाव प्रचार करने जाते हैं. बीजेपी वहां से हार जाती है.

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सपा प्रत्याशी सुरेश पाल के समर्थन में जनता से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी कर्मठ, ईमानदार हैं और वे भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.

सीएम योगी जहां जाते हैं वहां बीजेपी चुनाव हारती है
नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश पाल भारी वोटों से चुनाव जीत रहे हैं. उपचुनाव की सातों सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत रही है. उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते कहा कि सीएम जहां भी चुनाव प्रचार करने जाते हैं, वहां बीजेपी चारों खाने चित हो जाती है और चुनाव हार जाती है.

बीजेपी के गलत कामों से जनता परेशान
बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गलत कामों से जनता नाराज है. चाहे वह किसान हो या बेरोजगार या महिलाएं. सभी बीजेपी की नीतियों से परेशान हैं. किसान को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है. महिलाओं व बेटियों के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं जनता को परेशान किये हुए हैं. ऐसी महंगाई चल रही है जिसको देखकर लगता है कि भारतीय जनता पार्टी हर मुद्दे में फेल साबित हुई है. इन सब चीजों को देखकर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी उपचुनाव की सातों सीटों पर हार रही है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री ने मांगा वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details