उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल में नरेंद्र मोदी का चल रहा जादू : जलशक्ति मंत्री

जल संचय विषयक गोष्ठी में शामिल होने उन्नाव के नवाबगंज स्थित पक्षी विहार पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा की भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाने जा रही है.

बंगाल में नरेंद्र मोदी का चल रहा जादू: जलशक्ति मंत्री
बंगाल में नरेंद्र मोदी का चल रहा जादू: जलशक्ति मंत्री

By

Published : Mar 22, 2021, 1:01 AM IST

उन्नाव : जनपद में जल संचय को लेकर रविवार को नवाबगंज पक्षी विहार में विधायक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान जल का महत्व ; संकट व समाधान विषय पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया.

बंगाल में नरेंद्र मोदी का चल रहा जादू: जलशक्ति मंत्री
मोदी व अमितशाह की तारीफ कीजल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व की तारीफ की. दावा किया कि वहां हर किसी के मन में इच्छा है कि कमल का फूल खिले और बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने.

यह भी पढ़ें :विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने योगी सरकार को दिए 100 में 100 नंबर


बंगाल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. बयानबाजी और आरोपों का सिलसिला जारी है. वहीं, सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. बंगाल में दीदी (ममता बनर्जी) को चुनाव में शिकस्त देने के लिए बीजेपी जोरशोर से जुटी हुई है. इस संबंध में जल संचय विषयक गोष्ठी में शामिल होने उन्नाव के नवाबगंज स्थित पक्षी विहार पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा की भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाने जा रही है.

नरेंद्र मोदी का चल रहा है जादू
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा की बंगाल में नरेंद्र भाई मोदी का जादू चल रहा है. अमित भाई शाह का प्रबंधन चल रहा है और नड्डा जी की मेहनत चल रही है. कहा कि इसे लेकर पूरा बंगाल उत्साहित है. दावा किया कि हर किसी के मन में इच्छा है कि कमल का फूल खिले और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details