उन्नाव : बीते दिनों बीमारी के चलते गंज मुरादाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल हसन अंसारी के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त हुए पद पर शनिवार को उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव भारी पुलिस फोर्स के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. यहां मतदान बैलेट पेपर से कराया गया. पन्द्रह जुलाई को परिणाम आएगा.
उन्नाव: नगर पंचायत उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग, 15 को आएगा परिणाम - by- election
गंज मुरादाबाद में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये उपचुनाव शांति पूर्वक ढंग से निपट गया. हालांकि किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर रखे थे. उपचुनाव में दस प्रत्याशी मैदान में है. पन्द्रह जुलाई को वोटों की मतगणना होगी.
शांति पूर्ण ढंग से हुआ उपचुनाव
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये हुए उपचुनाव -
- बीमारी के चलते नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल हसन अंसारी के आकस्मिक निधन के बाद पद रिक्त हुआ था.
- मतदान बैलेट पेपर से कराया गया.
- उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ.
- मतदान में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की.
- 10 बूथों पर हुए मतदान में 7602 मतदाताओं में से 5137 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
- चुनाव पर्यवेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथो का निरीक्षण कर नजर बनाए रहे.
- 15 जुलाई को परिणाम आएंगे.