उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन के निकाह की मन्नत हुई पूरी तो मुस्लिम परिवार ने कराई भागवत कथा - मुस्लिम परिवार ने बहन की शादी के लिए मंदिर में मांगी मन्नत

यूपी के उन्नाव में एक मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी के लिए मंदिर में मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर परिवार ने मंदिर में भागवत कथा का आयोजन कराया.

etv bharat
मुस्लिम परिवार ने मंदिर में कराई भागवत कथा.

By

Published : Feb 23, 2020, 9:36 PM IST

उन्नाव: सफीपुर तहसील क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली है. यहां एक मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी की मन्नत पूरी होने पर भागवत कथा करवाई. नौ दिन तक भागवत कथा सुनने के बाद परिवार ने भंडारे का आयोजन किया. परिवार का कहना है कि, बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से हमारी बेटी की शादी हुई है. इससे हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है.

मुस्लिम परिवार ने मंदिर में कराई भागवत कथा.

मंदिर में मांगी थी बहन की शादी की मन्नत
सफीपुर तहसील क्षेत्र के ओसिया गांव में रहने वाले सलामुद्दीन घर-घर जाकर चूड़ी बेचने का काम करते हैं. चार साल पहले सलामुद्दीन ने गांव के जंगलेश्वर मंदिर जाकर अपनी एकलौती बहन की शादी के मन्नत मांगी थी. इसके बाद उसकी बहन का निकाह हो गया. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से अपना वचन पूरा न कर सका.

पैसे जोड़कर कराई भागवत
बहन के निकाह के करीब चार साल बाद पैसे जोड़कर सलामुद्दीन ने मंदिर में भागवत कथा का आयोजन करवाया. नौ दिनों की भागवत कथा के बाद रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे की खास बात यह रही कि इसमें हिन्दुओं और मुस्लिमों दोनों ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें- ...जहां एक ही छत के नीचे दी जाती है संस्कृत और उर्दू की तालीम

कथावाचक ने दी जानकारी
कथावाचक कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि, सलामुद्दीन ने भागवत कथा करवाई थी. इन्होंने बहन की शादी होने पर भागवत करवाने की मन्नत मांगी थी. इसीलिए सलामुद्दीन ने यह आयोजन करवाया है.

बाबा के आशीर्वाद से हुई बहन की शादी
सलामुद्दीन ने बताया कि, हमारी बहन की शादी हो जाए इस लिए मन्नत मांगी थी. बाबा के आशीर्वाद से हमारी बहन की शादी एक अच्छे परिवार में हो गई. इससे हमारा परिवार बहुत खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details