उन्नाव: सफीपुर तहसील क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली है. यहां एक मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी की मन्नत पूरी होने पर भागवत कथा करवाई. नौ दिन तक भागवत कथा सुनने के बाद परिवार ने भंडारे का आयोजन किया. परिवार का कहना है कि, बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से हमारी बेटी की शादी हुई है. इससे हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है.
मंदिर में मांगी थी बहन की शादी की मन्नत
सफीपुर तहसील क्षेत्र के ओसिया गांव में रहने वाले सलामुद्दीन घर-घर जाकर चूड़ी बेचने का काम करते हैं. चार साल पहले सलामुद्दीन ने गांव के जंगलेश्वर मंदिर जाकर अपनी एकलौती बहन की शादी के मन्नत मांगी थी. इसके बाद उसकी बहन का निकाह हो गया. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से अपना वचन पूरा न कर सका.
पैसे जोड़कर कराई भागवत
बहन के निकाह के करीब चार साल बाद पैसे जोड़कर सलामुद्दीन ने मंदिर में भागवत कथा का आयोजन करवाया. नौ दिनों की भागवत कथा के बाद रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे की खास बात यह रही कि इसमें हिन्दुओं और मुस्लिमों दोनों ने शिरकत की.