उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि, अस्पताल की दीवार से लटकता मिला था शव - private nursing home Unnao

उन्नाव जिले में शनिवार को एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल के पीछे दीवार पर लगी सरिया के सहारे फंदे पर लटकता हुआ पाया गया. परिजनों द्वारा उसकी हत्या सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था. रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया मृतका के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही मौत का कारण हैंगिंग आया है.

etv bharat
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह

By

Published : May 1, 2022, 7:30 PM IST

उन्नाव :जिले में शनिवार को नव संचालित अस्पताल में कार्य पर आई एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल के पीछे दीवार पर लगी सरिया के सहारे फंदे पर लटकता हुआ पाया गया था. घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस घटना में परिजनों द्वारा उसकी हत्या सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था. रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया मृतका के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही मौत का कारण हैंगिंग आया है.

दरअसल, बांगरमऊ क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मार्ग के किनारे गांव दुल्लापुरवा के पास नव संचालित एक निजी अस्पताल के पीछे की दीवार में लगी सरिया के सहारे एक लड़की का शव लटकता हुआ पाया गया था. फंदे पर झूल रही मृतका ने अपने मुंह पर मास्क पहन रखा था. हाथों में रुमालनुमा एक कपड़ा पकड़ रखा था. वहीं, उसके दोनों हाथ सीने और दीवार के बीच दबे हुए थे. अस्पताल स्टाफ की तरफ से कहा जा रहा था कि मृत लड़की शुक्रवार रात अस्पताल के अंदर सोई हुई थी. सुबह जागने पर उसका शव लटके होने की बात सामने आई.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह

पढ़ेंः रायबरेली: छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची पुलिस की जानकारी में पता चला कि मृतका नाजिया (19) पुत्री रसीद निवासी गांव टिकाना थाना आसीवन की रहने वाली थी. वह शुक्रवार को ही अस्पताल स्टाफ के साथ सहयोगी के लिए कार्य पर आई थी. घटना की सूचना पर बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह, कोतवाल ब्रजेंद्र नाथ शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शव को नीचे उतरवाया गया. औपचारकिता पूर्ण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. वहीं, पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की की मौत का कारण हैंगिंग आया है. साथ ही प्रथम दृष्टया लड़की के साथ कोई भी रेप जैसी घटना न होने की बात भी सामने आई है.

इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि शनिवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक प्राइवेट नर्सिंग होम की दीवार से एक लड़की का शव लटकता हुआ पाया गया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि मृत्यु का कारण हैंगिंग आया है. इसलिए इस प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details