उन्नाव: जिले के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों चुनाव के उपरांत समसपुर अटिया कबूलपुर के मजरा अटवा में नवनिर्वाचित प्रधान और उसके पति समेत 7 लोगों पर हत्या का आरोप लगा है. मृतक के परिजनों ने चुनाव में हारे पूर्व प्रधान के भतीजे को गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था, जिसमें अब तक पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि प्रधान अनुराधा सिंह और उनके पति रणधीर सिंह समेत 2 लोग अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार न होने वाले अभियुक्तों में से एक ने मंगलवार को प्रधान पद की शपथ भी ले ली लेकिन, पुलिस ने उनको नहीं गिरफ्तार किया. जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि समसपुर अटिया कबूलपुर के मजरा अटवा में नव निर्वाचित प्रधान के पति और हारी हुई प्रधान के पति में चुनाव के बाद मारपीट हुई थी. इसमें पीड़ित पक्ष के मनोज पाल ने नव निर्वाचित प्रधान अनुराधा सिंह और उसके पति रणधीर सिंह सहित 7 लोगों के खिलाफ मारपीट और फायरिंग करने की तहरीर दी थी. फायरिंग में मनोज के भतीजे दीपक की गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनमें से 3 को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. बचे हुए सभी आरोपित अब तक फरार हैं.