उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सैनिटाइजेशन कराते समय बेहोश हुए नगर पालिका अध्यक्ष - izahar khan guddu

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सैनिटाइजेशन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अचानक बेहोश हो गए. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब दो घंटे बाद उन्हें होश आया.

नगर पालिका अध्यक्ष हुए बेहोश
नगर पालिका अध्यक्ष हुए बेहोश

By

Published : Jul 19, 2020, 1:58 PM IST

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ इलाके में नगर पालिका अध्यक्ष सैनिटाइजेशन के दौरान बेहोश हो गए. दरअसल, बांगरमऊ की गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा था. इस दौरान वहां मौजूद बांगरमऊ नगर पालिका के अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू गश खाकर गिर गए. यहां से उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नगर पालिका अध्यक्ष हुए बेहोश

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांगरमऊ में कई कोरोना संक्रमित सामने आए थे. इस वजह से नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू कस्बे में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करा रहे थे. इसी बीच वह गश खाकर नीचे गिर गए और बेहोश हो गए. बेहोश होने के बाद उन्हें आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

सैनिटाइजेशन के दौरान बेहोश

डॉक्टरों ने बताया कि हाइपोक्लोराइट चूना के संपर्क में आने से वहां पर ऑक्सीजन की कमी हो गई थी और तापमान भी ज्यादा था. यही वजह है कि नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू बेहोश हो गए.

अस्पताल में करीब 2 घंटे बाद उन्हें होश आया. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन कराते समय उन्हें बेचैनी होने लगी थी, जिसके कुछ देर बाद वह बेहोश हो गए. जब उन्हें होश आया तो वह अस्पताल में थे.

बांगरमऊ में किया गया सैनिटाइजेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details