उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: रोक के बावजूद नगर पालिका खुलेआम जला रहा कूड़ा - persecution of farmers

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते कूड़ा और पराली जलाने पर रोक लगाई गई थी. किसानों को भी पराली जलाने से पूरी तरह रोक दिया गया है. नगर पालिका खुलेआम कूड़ा जला रही है लेकिन उसके खिलाफ जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है.

etv bharat
रोक के बावजूद नगर पालिका जला रहा कूड़ा.

By

Published : Jan 14, 2020, 12:10 PM IST

उन्नाव:लगातार बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण पूरे देश में किसी भी तरह का कूड़ा और पराली जलाने पर रोक लगी है, जिससे हवा में जहरीली गैस को कम करने में मदद मिल सके. बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद नगर पालिका शहर की सीमा में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर खुलेआम कूड़ा जलवा रही है.

रोक के बावजूद नगर पालिका जला रहा कूड़ा.

खास बातें

  • लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते कूड़ा और पराली जलाने पर रोक लगाई गई थी.
  • किसानों को भी पराली जलाने से पूरी तरह रोक दिया गया था.
  • नगर पालिका खुलेआम कूड़ा जला रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं.
  • शहर के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर खुलेआम कूड़ा जलवाया जा रहा है.

लगातार कूड़ा जलने से आस-पास के रहने वाले लोग और राहगीरों का जीना मुश्किल हो रहा है. खुले में शहर का कूड़ा जलाए जाने के बाद भी जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं. कूड़ा उन्नाव तहसील से चंद कदमों की दूरी पर जलाया जा रहा है. इस तहसील में वही अधिकारी बैठते हैं जिनके कंधों पर इसे रोकने की जिम्मेदारी है.

बहुत ही संवेदनशील मामला है. नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों को प्रदूषण न फैलाए जाने का निर्देश दिये जा चुके हैं. प्रदूषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर ऐसा है, तो जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. राजेश प्रजापति, सीडीओ, उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details