उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में नगरपालिका के अधिकारी सड़कों पर जलवा रहे कूड़ा! - उन्नाव में नगरपालिका अधिकारियों पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगा है.

उन्नाव में अधिकारियों पर प्रदूषण फैलाने का गंभीर आरोप लगा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगरपालिका अधिकारी शहर के कूड़े को सड़क पर जला रहे हैं, जिससे शहर का प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है.

ETV BHARAT
नगरपालिका अधिकारियों पर लगा प्रदूषण फैलाने का आरोप

By

Published : Dec 20, 2019, 8:06 AM IST

उन्नाव:जिले के नगरपालिका अधिकारियों पर कूड़ा जलाने का सनसनीखेज आरोप लगा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नगरपालिका अधिकारी सड़क पर शहर का कूड़ा डंप करते हैं और रात के अंधेरे में इन्ही कूड़ों को जला देते हैं. इन कूड़ों से निकलनेवाली जहरीली धुएं से शहर का प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है, जिससे लोगों का जीना दुष्वार हो गया है.

नगरपालिका अधिकारियों पर लगा प्रदूषण फैलाने का आरोप
प्रदूषण फैलाने में जुटे नगरपालिका अधिकारी
  • नगरपालिका अधिकारियों पर कूड़ा जलाने का गंभीर आरोप लगा है.
  • स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारी सड़क पर कूड़ा डंप करते हैं.
  • रात के अंधेरे में कूड़ों को जलाया जा रहा है.
  • कूड़े के जलने से जिले का प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है.
  • अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: आवारा गोवंश से ग्रामीण परेशान, प्राथमिक विद्यालयों में किया बंद

पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले किसानों पर कार्रवाई का चाबुक चलानेवाले अधिकारी अपनी ही नाक के नीचे शहर की आबोहवा को जहरीला बना रहे है, लेकिन इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की ताकत कोई नहीं जुटा पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details