उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की नगर पालिका ने कोरोना वायरस को हराने में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को पुष्प देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार भी शामिल थे.
उन्नाव: सफाईकर्मियों को नगर पालिका ने पुष्प और शॉल देकर किया सम्मानित - नगर पालिका ने सफाईकर्मियों को फूल देकर किया सम्मानित
उन्नाव में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मेहनत कर रहे सफाईकर्मियों को नगल पालिका ने पुष्प देकर सम्मानित किया. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि सफाईकर्मियों की जितनी तारीफ की जाए, कम ही है.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार, नगर पालिका अध्यक्ष इज़हार खां गुडडू एवं अधिशाषी अधिकारी मीनू सिंह ने पुष्प, शॉल एवं फल देकर सभी सफाईकर्मियों को सम्मानित किया.
इस अवसर पर श्रीकांत कटियार ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में सफाईकर्मियों के निष्ठा लगन एवं मेहनत की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है. नगरपालिका के कर्मठ लिपिक रविंद्र कुमार, नौशाद खान, सुरेंद्र कुमार, नदीम आलम, संजय ,केतन गुप्ता आदि कर्मचारियों को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.