उन्नावः मुनव्वर राना की बेटी उरुषा राना को कांग्रेस ने उन्नाव की पुरवा विधानसभा से टिकट दिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी से गांधी और राना परिवार लड़ाई लड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि योगी और मोदी सरकार चाहे कुछ भी करें लेकिन वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और उत्तर प्रदेश नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्मीद
उरुषा राणा ने सोमवार को पुरवा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्नाव कलेक्ट्रेट में नामांकन कराया. अपने पिता मुनव्वर राना की टिप्पणी पर जब उनसे पूछा गया कि योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या वह उत्तर प्रदेश छोड़ने को मजबूर होंगी तो उन्होंने कहा कि वह तो लड़ रही हैं सीएम योगी से भी और पीएम मोदी से भी. उन पर बहुत से मुकदमे लिखे गए हैं.