उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव रिजल्ट के भविष्यवाणी पर बोले साक्षी महाराज- 'मेरी तपस्या में रह गई कोई कमी' - delhi election result

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने जिला विकास योजना समिति की बैठक के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम पर कहा कि मेरी तपस्या में कोई कमी आ गई. मुझे लगता है आगे जो भविष्यवाणियां करूंगा, उन्हें सोच समझकर किया करूंगा.

etv bharat
मीडिया से बात करते साक्षी महाराज.

By

Published : Feb 15, 2020, 8:58 PM IST

उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जिला विकास योजना समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक के बाद साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमा पार्टी से पहले कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेस का मानना है कि दिल्ली के इतिहास में जो विकास का काम कांग्रेस ने किया, वो किसी ने नहीं किया, लेकिन दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को डबल जीरो दिया.

मीडिया से बात करते साक्षी महाराज.

साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा कि यह डबल जीरो पूरे देश में कांग्रेस को मिलने वाला है. बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे करार दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाला काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: स्कूल प्रबंधक के साथ बदमाशों ने की मारपीट, फायरिंग कर हुए फरार

दिल्ली चुनाव के परिणाम को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी तपस्या में कोई कमी आ गई. मुझे लगता है आगे जो भविष्यवाणियां करूंगा, उन्हें सोच समझकर किया करूंगा.

साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में अराजकता फैलाना चाहती है. उन्होंने लखनऊ में हुए दंगे को कांग्रेस की देन बताया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के देवबंद के बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि मैं देवबंद गया था, मुझे देवबंद में तकरीर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. देवबंद की जनता ने मेरा भव्य स्वागत किया था. अब गिरिराज जी ने जो कहा है, उसका सटीक उत्तर वह स्वयं दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details