उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gorakhnath Temple Attack: 'आस्तीन के सांप' को जितना भी दूध पिला लो, उगलेगा वह जहर ही: साक्षी महाराज

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में धारदार हथियार लेकर घुसे युवक की घटना निंदा की है. उन्होंने कहा कि सांप को कितना भी दूध पिला लो वह उगलेगा जहर ही. कहा कि योगी मोदी की 150 से अधिक योजनाओं का सबसे अधिक फायदा एक समुदाय विशेष लेता है. इसके बावजूद जहन में जहर भरे रहता है और अलगाववाद की बात करता है.

etv bharat
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

By

Published : Apr 6, 2022, 5:48 PM IST

उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने गोरखनाथ मंदिर परिसर (Gorakhnath Temple Complex) में धारदार हथियार लेकर घुसे युवक की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम योगी विश्व के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री हैं और गोरखपुर का मठ, उनका मठ है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति साधारणतया बिना योजना के और बिना किसी बड़े षड्यंत्र के धारदार हथियार लेकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा, 'हालांकि केवल निंदा मात्र से इस समस्या का हल निकलने वाला नहीं है. कुछ असामाजिक तत्व, आस्तीन के सांपों और अलगाववादियों के इरादे नापाक हैं'.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

इसे भी पढ़ेंःGorakhnath Temple Attack: संत समाज बोला- मठ मंदिर भी नहीं सुरक्षित, मदरसों को बंद करें योगी

उन्होंने कहा कि सांप को जितना भी दूध पिलाओ, वह उगलेगा जहर ही. कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के शासनकाल में जो शांति व्यवस्था और भाईचारा इस देश में कायम हुआ है, उसमें कुछ लोग विष घोलना चाहते हैं. अच्छी बात यह है कि गोरखपुर के इस कांड में हमारे उन्नाव संसदीय क्षेत्र (Unnao Parliamentary Constituency) के भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र (Bhagwant Nagar Assembly Constituency) से एक वीर बालक अनुराग राजपूत ने बहादुरी का परिचय दिया. मैं उसकी बहादुरी को सलाम करता हूं'.

उन्होंने आगे कहा, ' मैं योगी से अपेक्षा करता हूं कि इस घटना के बाद कम से कम पूरे प्रदेश में छानबीन ठीक से कराएं. वे ये पता करने की कोशिश करें कि कहां-कहां आस्तीन के सांप और अलगाववादी छुपे हुए हैं. कौन शांति को भंग करना चाहता है. कौन अमन-चैन का दुश्मन है'. उन्होंने कहा कि योगी मोदी की 150 से अधिक योजनाओं का सबसे अधिक लाभ एक समुदाय विशेष ले रहा है. इसके बावजूद उन्हें सबसे अधिक परेशानी है. ऐसा क्यों है, वह शांत क्यों नहीं रहना चाहते, यह समझ से परे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details