उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP politics in UP : साक्षी महाराज ने कहा-विभाजन के बाद हिंदुस्तान अब केवल हिन्दू राष्ट्र बचा - साक्षी महाराज ने कही हिंदूराष्ट्र की बात

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP politics in UP) ने तौकीर रजा के बयान पर पलटवार करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि 1947 में जब देश का विभाजन हुआ था तो मुस्लिम राष्ट्र के नाम पर हुआ था. जिसमें पाकिस्तान अलग हो गया है अब जो बचा है वह हिंदू राष्ट्र बचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 12:26 PM IST

BJP politics in UP : साक्षी महाराज ने कहा-विभाजन के बाद हिंदुस्तान अब केवल हिन्दू राष्ट्र बचा.

उन्नाव : अपने तीखे बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कल देर रात देश के हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्नाव से बीजेपी के फायरब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के बयान मुस्लिम नौजवान भी मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगे तो क्या होगा? इस पर पलटवार करते हुए साक्षी महाराज ने जुबानी हमला बोला है.

साक्षी महाराज तौकीर रजा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि तौकीर रजा को पता होना चाहिए कि वर्ष 1947 में जब देश का विभाजन हुआ था तब मुस्लिम राष्ट्र के नाम पर हुआ था. अली मोहम्मद जिन्ना मुस्लिम राष्ट्र ले चुका है. अब जो रह गया है वह केवल और केवल हिंदू राष्ट्र रह गया है. इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि मुस्लिम नौजवान भी मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगे तो क्या होगा. साथ ही तौकीर ने कहा था कि अगर हिंदू राष्ट्र की बात करना दुरुस्त है तो फिर खालिस्तान की भी मांग करने वालों की बात जायज है.

बता दें, पंजाब में खालिस्तान की मांग ने जोर पकड़ रखा है. वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में साधु संत हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं. यही नहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) ने तो हिंदू राष्ट्र के लिए लोगों को एकजुट करने में भी लग गए हैं. ऐसे में साक्षी महाराज का यह बयान इस महीने में बहुत बड़ा बयान है. हालांकि समय-समय पर देश में हिंदू राष्ट्र की मांग ने जोड़ पकड़ रखा था, लेकिन इस दौरान हिंदू राष्ट्र की जो मांग है वह काफी तेजी से निकल कर बाहर आ रही है.

यह भी पढ़ें : Energy Minister के साथ हुआ लिखित समझौता लागू कराने के लिए सीएम के हस्तक्षेप की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details