उन्नाव:सदर कोतवाली क्षेत्र में हरी बाबू पेट्रोल पंप स्थित मोटरसाइकिल की दुकान पर बीती 11 मई को मकैनिक और मालिक के बीच हुई मारपीट में घायल मकैनिक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.
मकैनिक को आई थी गंभीर चोट
सदर कोतवाली क्षेत्र में 11 मई को मोटर मकैनिक इमाम और मालिक के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी जिसमें दोनों घायल हो गए थे. लेकिन मकैनिक को ज्यादा चोट होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टरों ने इमाम को कानपुर रेफर कर दिया था लेकिन वहां के डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया. जिसके बाद इमाम का इलाज कानपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
आरोपी की छानबीन में जुटी पुलिस
मामले को लेकर उन्नाव अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने पर दोनों पक्षों की तरफ से एनसीआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही थी. उन्होंने बताया कि इमाम की मौत के बाद मोटरसाइकिल मालिक पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मारपीट करने वाले को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.