उन्नावःसदर कोतवाली क्षेत्र में शेखपुर नहर के पास शनिवार रात कानपुर की ओर जा रहे एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक सड़क पर लगे यूनीपोल से टकरा गई. ट्रक की टक्कर से यूनीपोल भरभरा कर गिर गया. वहीं, सब्जी खरीदने जा रहे मां-बेटे यूनीपोल की चपेट में आ गए. यूनीपोल के नीचे दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गांव की रहने वाली आसमा(55) पत्नी मुन्ना अपने बेटे आरिफ(26) के साथ सब्जी खरीदने बाजार जा रही थी, तभी यूनीपोल उनके ऊपर गिर गया. यूनीपोल गिरने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.