उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: विधायक निधि से बनेगा शहीद का स्मारक - legislative fund

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अपनी विधायक निधि से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद के स्मारक स्थल को बनाने का निर्णय लिया है.

विधायक निधि

By

Published : Feb 20, 2019, 11:37 AM IST

उन्नाव: विगत दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नाव के लाल अजीत कुमार आजाद के स्मारक स्थल को बनाने के लिए उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता आगे आए हैं. उन्होंने अपनी विधायक निधि से शहीद का स्मारक स्थल बनाने का निर्णय लिया है.

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद का स्मारक स्थल विधायक निधि से बनेगा.
  • विधायक पंकज गुप्ता अपनी विधायक निधि से बनवाएंगे शहीद स्मारक
  • पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे सीआरपीएफ जवान अजीत कुमार आजाद

बता दें कि बीती 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इनमें से एक जिले के अजीत कुमार आजाद भी हैं. उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने शहीद अजीत कुमार आजाद के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों से अपनी विधायक निधि से य स्मारक स्थल बनाने की बात कही. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा भव्य स्मारक स्थल के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है.

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि शहीद अजीत कुमार आजाद के स्मारक स्थल बनाने का काम किया जा रहा है. इस स्थल की बाउंड्री होगी और भी सौंदर्यीकरण का काम कराया जाएगा. विधायक ने बताया कि हम चाहते हैं कि यहां पर भव्य स्मारक स्थल बने हैं जिससे आने वाले लोग इससे प्रेरणा ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details