उन्नाव:बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता एक साल तक अपने निजी खर्च से विधानसभा क्षेत्र के 12 हजार गरीब लोगों को अयोध्या नगरी की यात्रा करवाने जा रहे हैं. जिसका शुभारंभ बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस यात्रा का स्लोगन 'श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा' रखा गया है.
गरीबों को अयोध्या की मुफ्त यात्रा करवाएंगे बीजेपी विधायक - mla pankaj gupta
यूपी के उन्नाव में बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने अपने खर्च पर एक साल तक गरीब लोगों को अयोध्या नगरी की यात्रा करवाने का संकल्प लिया है. जिसके तहत 12 हजार लोगों को यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा.
रामभक्तों का जत्था अयोध्या रवाना
यात्रा की शुरुआत उन्नाव के महर्षि वाल्मीकि के आश्रम व लव कुश के क्रीड़ा स्थली जानकी कुंड परियर से हुई. यात्रा के पहले जत्थे को उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. वहीं बीजेपी विधायक व यात्रा के आयोजक पंकज गुप्ता ने दर्शनार्थियों को विदा करने के पहले उनके पैरों को जल से धुलकर रवाना किया. बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के गरीब तबके के 12 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी ले जाकर दर्शन कराने का संकल्प लिया है.
साक्षी महाराज ने दिखाई बस को हरी झंडी
यात्रा को रवाना करने के बाद सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इतिहास में पढ़ा था कि श्रवण कुमार नाम का कोई बालक था, जिसने अंधे मां-बाप को कंधे पर यात्रा कराई थी. उसी कार्य को आज उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता कर रहे हैं. इस कार्य की जितनी तारीफ की जाए कम है.