उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंगः विधायक ने भेजी LED वैन, समस्याओं की करेगी निगरानी - उन्नाव में राहत समाग्री का वितरण

उन्नाव के सदर विधानसभा सीट से विधायक पंकज गुप्ता कोरोना से लड़ने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह जिले में एक LED वैन दौड़ा रहे हैं, जिसके माध्यम से राशन वितरण के साथ क्षेत्र की समस्या को लाइव सुना जा सकता है.

led van in unnao
LED वैन

By

Published : Apr 21, 2020, 8:19 PM IST

उन्नाव:सदर सीट से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने कोरोना को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ाने, लोगों से बात करने और राशन वितरण प्रणाली को और बेहतर करने के लिए पहल की है. मंगलवार को विधायक पंकज गुप्ता ने LED वैन को हरी झंडी दिखाकर जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री भेजी.

विधायक करेंगे जनता से लाइव संवाद
इस LED वैन के माध्यम से लोग अपनी समस्या विधायक को लाइव बता सकते हैं. विधायक समस्या सुनने के साथ कोरोना को लेकर जागरूकता संदेश भी LIVE दे सकते हैं. इस वैन में एक LED लगी हुई है, जिसमें कोरोना संकट के समय जनता को होने वाली परेशानियों को विधायक वहीं से जान सकें.

एप के जरिये होगा काम
एक ऐप के जरिये चलने वाली इस LED के जरिये विधायक जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनके सवालों का जवाब भी दे सकते हैं. इसके साथ ही विधायक ने अपने निजी खर्च से जिले के हर बॉर्डर पर CCTV कैमरे भी लगवाए हैं, जिसका एक्सेस जिला प्रशासन के पास भी है. इसके साथ ही बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर नजर भी रखी जा सकती है.

कैमरे लगवाने की वजह ये है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां कोरोना का संक्रमण न फैलाए. LED वैन के जरिये 6 हजार चिन्हित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. LED वैन के जरिये हम अपना संदेश और जनता की समस्याओं को जान सकते हैं.
-पंकज गुप्ता, सदर बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details