उन्नाव: देश में इन दिनों लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि गरीबों को मानक के तहत राशन मिले. वहीं उन्नाव में राशन की घटतौली और कालाबाजारी देखने को मिल रही है.
उन्नाव: राशन की कालाबाजारी की शिकायत पर विधायक पंकज गुप्ता ने किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सदर विधायक को राशन में घटतौली और कालाबाजारी की जानकारी मिली. इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने इसका निरीक्षण किया, जिसमें यह बात सच निकली. इसके बाद उन्होंने एसडीएम सदर से मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की बात कही है.
विधायक ने किया निरीक्षण
इसकी शिकायत मिलने पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बिछिया ब्लॉक के गोदाम का निरीक्षण किया. विधायक ने गोदाम पर पहुंचकर गोदाम प्रभारी से चावल की बोरियां तोलने की बात कही. वहीं जब राशन तौला गया तो राशन सभी बोरियों में 1से 2 किलो कम निकला. विधायक ने इसकी शिकायत उन्नाव के सदर एसडीएम से की. वहीं विधायक ने पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 464