उन्नाव : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित एक्सप्रेस योजना के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को गाड़ियां दी गई. गाड़ियों की चाबी उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सौंपी.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : विधायक ने महिलाओं को सौंपी गाड़ियों की चाबियां - pankaj gupta
उन्नाव में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित एक्सप्रेस योजना के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को गाड़ियों की चाबी सौंपी. इस दौरान 5 महिलाओं को चार पहिया गाड़ी, जबकि एक महिला को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई.
जिला कलेक्ट्रेट में विधायक पंकज गुप्ता ने गाड़ियों की चाबी लाभार्थियों को दी. इसके बाद सभी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गाड़ियों की चाबियां पाकर महिलाएं खुश दिखाई दी. इस दौरान 5 महिलाओं को चार पहिया गाड़ी, जबकि एक महिला को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई.
विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि इससे महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी और खुद पैसा कमा सकेंगी. इसके बाद जब यह महिलाएं पैसा वापस कर देंगी तो यह सुविधा समूह चलाने वाली दूसरी महिलाओं को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में सैकड़ों महिलाएं इस योजना का फायदा उठा रही हैं.