उन्नाव: सदर विधायक पंकज गुप्ता गुरुवार को जिला कारागार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद एक हजार से ज्यादा कैदियों को आवश्यक सामग्री वितरित की. विधायक ने जेल स्टाफ को बंदी और कैदियों की हर संभव सहयोग और बेहतर भोजन इंतजाम के निर्देश दिए हैं. विधायक ने कैदियों को लॉकडाउन में जरूरत का हर सामान पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
उन्नाव: विधायक पंकज गुप्ता ने कैदियों को बांंटा सामान, मदद करने का दिया भरोसा - उन्नाव समाचार
उन्नाव में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने जिला कारागार पहुंचकर कैदियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सामग्री वितरित की. विधायक ने मॉस्क, सेनेटाइजर, टूथपेस्ट, और खाद्यान्न समाग्री का वितरण किया.
पंकज गुप्ता ने कैदियों को जरूरी सामग्री की वितरित
विधायक पंकज गुप्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी कैदियों को सामग्री वितरित की. विधायक ने बताया कि लॉकडाउन में कैदियों को आवश्यक सामग्री नहीं मिल पा रही है. कैदियों के लिए आगे भी मदद जारी रहेगी. उन्नाव में अब तक 29 कोरोना मरीजों की पष्टि हुई है. वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.