उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः दो दिन से लापता लड़की का शव गांव के बाग में बरामद - बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पिछले दो दिनों से लापता लड़की का शव सोमवार की सुबह बाग में बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की खोज में लग गई.

दो दिनों से लापता लड़की का शव बरामद.

By

Published : Sep 23, 2019, 7:01 PM IST

उन्नावः जिले में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से लापता एक 18 वर्षीय लड़की का शव बाग में बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

दो दिनों से लापता लड़की का शव बरामद.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

दो दिन से लापता लड़की का शव बरामद

  • मामला जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित कबीरपुर गांव का है.
  • जहा स्थानीय निवासी महेश की पुत्री नैंसी(18) पिछले 2 दिन से लापता थी.
  • नैंसी के लापता होने का मुकदमा बांगरमऊ कोतवाली में दर्ज है.
  • वहीं सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बाग में एक लड़की का शव पड़ा है.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • वहीं मृतका के मां बाप ने गांव के ही पांच लोगों पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस को सूचना मिली कि कबीरपुर के बाग में एक युवती का शव पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस लड़की का शव बरामद किया गया है उस लड़की के परिजनों ने 2 दिन पहले लड़की के अपहरण का मुकदमा थाने में लिखावाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
-माधव प्रसाद वर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details