उन्नाव: गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को राजधानी मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने एक अधिवक्ता को गोली मारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र स्थित डीबीएस ग्राउंड पावर हाउस के पास कंचन नगर निवासी कार सवार अधिवक्ता रवि गौतम को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. अधिवक्ता को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता को इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है. हालांकि कार का शीशा टूटा हुआ है. जबकि गोली चलने से गाड़ी का शीशा टूटता नहीं है. गाड़ी से शीशे में छेद हो जाता है. अधिवक्ता के भाई ने मामले को संपत्ति विवाद से जोड़कर बताया है. अधिवक्ता का अपने ही पिता और 3 भाईयों के बीच संपत्ति का विवाद चल रहा है. गंगा घाट कोतवाली इंचार्ज अवनीश सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है.
एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित स्टेडियम के पास बाइक सवारों ने एक युवक को गोली मार दी है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि घायल युवक ने अभी तक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पीड़ित से तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि घायल युवक का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
अधिवक्ता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
उन्नाव में कार सवार एक अधिवक्ता को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घायल अधिवक्ता को कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
एएसपी शशि शेखर सिंह ने
Last Updated : Apr 13, 2023, 7:00 PM IST